फिल्म बागपथ का दूल्हा के प्रमोशन अवसर पर डायरेक्टर करण कश्यप ने दी जानकारी  बैतूल जिले की छोटी-छोटी स्टोरी को भी किया शामिल

फिल्म बागपथ का दूल्हा के प्रमोशन अवसर पर डायरेक्टर करण कश्यप ने दी जानकारी 
बैतूल जिले की छोटी-छोटी स्टोरी को भी किया शामिल
बैतूल की आवाज
बैतूल। 15 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म बागपथ का दूल्हा फिल्म के डायरेक्टर करण कश्यप, अभिनेता पुनीत वशिष्ठ, जय सिंह और भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता समर्थ चतुर्वेदी ने मंगलवार को होटल सांभवी में पत्रकारवार्ता आयोजित कर फिल्म का प्रमोशन किया। इस दौरान श्री कश्यप ने बताया कि ऑल इंडिया रिलीज इस फिल्म में बैतूल से अमित कसेरा का भी अहम किरदार है। बैतूल के कलाकार अमित कसेरा इस फिल्म में बैटमेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। इस फिल्म में बैतूल जिले की छोटी-छोटी स्टोरी को भी शामिल किया गया है। इस दौरान फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया गया जिसकी सभी ने तारीफ की। फिल्म के प्रमोशन के लिए आए फिल्म निर्देशक करण कश्यप ने खास बातचीत में बताया कि नयेपन की खोज की वजह से अब फिल्मों की ज्यादा शूटिंग छोटे कस्बों और शहरो में हो रही हैं , क्योंकि पूरा बॉलीवुड मुंबई की लोकेशंस पर शटिंग करके ऊब चुका है , इसलिए नयेपन के लिए नई कहानी, नए विजुअल्स की खोज करना जरुरी है। बागपथ का दुल्हा में कोई संदेश नहीं , सिर्फ इंटरटेनमेंट हैं। फिल्म को देखने के बाद दर्शक खुद बताएंगे कि फिल्म देखने के बाद उनको क्या संदेश मिला है। साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म की पूरी कहानी पश्चिमी यूपी में स्थित बागपथ शहर की हैं और इस फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग भी बागपथ में ही हुई है। जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं लोगों को अवसर दिया गया है। 
केबलवार पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म केबलवार पर आधारित है। जिसमें लड़के और लड़की के परिवार वाले दोनों अपना प्रभाव दिखाने का प्रयास करते हैं, क्योंकि इनकी लड़ाई से विधायक की कुर्सी भी प्रभावित हो रही थी। इसलिए वो समाधान के लिए दोनों की शादी कराने का प्रयास करते हैं।अभिनेता पुनीत वशिष्ठ ने कहा मेरा किरदार ऐसा है जो हीरोईन को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। वहीं जयसिंह ने बताया कि बागपत के दूल्हे के किरदार में नजर आऊंगा। वहीं भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता समर्थ चतुर्वेदी इंस्पैक्टर के किरदार में दिखेंगे। समर्थ ने बताया कि यह एक ऐसा इंस्पैक्टर है । जो अपने आपको बहुत इंटेलिजेंट समझता है। मध्यप्रदेश में फिल्म बनाने के सवाल पर फिल्म डायरेक्टर ने बताया कि मप्र में फिल्म बनाने के लिए स्पॉट तो अच्छे है, लेकिन यहां की सरकार सहयोग नहीं करती जिसकी वजह से फिल्म बनाने में परेशानियां होती  है।