प्रधानमंत्री के लाईव संबोधन का विजय भवन में प्रसारण
बैतूल। 70 वें संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के सेन्ट्रल हाॅल में संयुक्त अधिवेषन को संबोधित किया। संबोधन का लाईव प्रसारण जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में किया गया। जहां बडी संख्या में कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री को सुना। संबोधन के पश्चात प्रदेष भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैलाष जोषी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि दी गई। संसद के संयुक्त अधिवेषन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह दिन हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को भी याद किया। उन्होने कहा कि हमारा संविधान हमारे लिए सबसे बडा पवित्र ग्रंथ है, यह एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें हमारे जीवन की हमारे समाज की हमारी परंपराओ और मान्यताओ का समावेष है और नई चुनौतियो का समाधान भी है। श्री मोदी ने कहा कि हमारे संविधान ने संपूर्ण भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखा है, हमारा संविधान वैष्विक लोकतंत्र की सर्वोत्कृष्ट उपलब्धि है, यह न केवल अधिकारो के प्रति सजग रखता है बल्कि हमारे कर्तव्यो के प्रति जागरूक भी बनाता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हमे अपने दायित्वो पर मंथन करना होगा। अधिकारो और कर्तव्यो के बीच अटूट रिष्ता है। अधिकारो और कर्तव्यो के बीच इस रिष्ते और इस संतुलन को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने बखुबी समझा था। उन्होने कहा हमारा संविधान हम भारत के लोग से शुरू होता। हम भारत के लोग ही इसकी ताकत है हम ही इसकी प्रेरणा और हम ही इसका उददेष्य है।
पूर्व सीएम को दी श्रद्वांजलि - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के पश्चात प्रदेष भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाष जोषी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि दी गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे, विधायक डा.योगेष पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावलकर, उपाध्यक्ष नरेष फाटे, पूर्व विधायक मंगलसिंग धुर्वे, जिला महामंत्री मनीष सिंह ठाकुर, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पंवार, नपाउपाध्यक्ष आनंद प्रजापति, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैघ, सुनील पंवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेष आहूजा, बबला शुक्ला, अरूण श्रीवास्तव, नरेन्द्र शर्मा, दीपक सलूजा, शलभ वर्मा, पूरन साहू, राजसिंह परिहार, कमलेष सिंह, छुटटन पाल, अबिजर हुसैन, कैलाष धोटे, सावन्य शेषकर, दिलीप सतीजा, पवन यादव, संजू लिखितकर, मनीष मिसर, कमलेष यादव, सतीष जौधलेकर, अनिल मंडलकर, आषीष पंवार,भगवान सिंह भारद्वाज, प्रमोद राठौर, फरजाद पटेल, राजा साहू,कमलेष लोखंडे, कृष्णा गायकी, सुनील देषमुख, उरतिला बारस्कर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री के लाईव संबोधन का विजय भवन में प्रसारण