राफेल मामले को लेकर कंाग्रेस से माफी मांगने की मांग पर भाजपा ने किया प्रदर्षन
बैतूल। राफेल के झूठ पर सोनिया, राहूल गांधी माफी मांगो जैसे नारे लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओ ने भाजपा कार्यालय विजय भवन से पैदल मार्च कर कांतिषिवा चैक पर जोरदार प्रदर्षन किया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल मामले में दिए गए फैसले और राहुल गांधी द्वारा माफी मांगने के निर्णय पर भाजपा ने आज 16 नवंबर को कांग्रेस से माफी मांगने की मांग पर सभी जिला मुख्यालयो पर प्रदर्षन किया। विजय भवन से लगभग दो सैकडा कार्यकर्ताओ ने सांसद दुर्गादास उइके के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी से देष से माफी मांगने को लेकर नारेबाजी की। मार्च समापन पर सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए कांग्रेस के तात्कालिन अध्यक्ष राहूल गांधी ने राफेल खरीदी मामले पर देष को गुमराह किया और देष के यषस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित शब्दो का प्रयोग किया। यही नही राहूल गांधी ने देष की सबसे बडी अदालत सुप्रीम कोर्ट को भी विवाद के बीच में लाया अब इसी बात पर उन्हे कोर्ट से माफी मांगनी पडी है। श्री उइके ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहूल गांधी को देष को गुमराह करने के लिए देष की जनता से मांगनी चाहिए। आमला क्षेत्र के विधायक डा.योगेष पंडाग्रे ने कहा कि कांग्रेस का गांधी परिवार घोटालो का परिवार है लेकिन देष के गौरवषाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को बदनाम करने के लिए आए दिन षडयंत्र रचता है। कांग्रेस द्वारा राफेल मामले को लेकर किए गए षडयंत्र का पर्दाफाष हो गया है। अब देष की जनता से उन्हे माफी मांगनी होगी। प्रदर्षन में आए कार्यकर्ताओ का भाजपा जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे ने आभार प्रदर्षन किया । प्रदर्षन में पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री ज्योति धुर्वे, पूर्व विधायक षिवप्रसाद राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, वरिष्ठ नेता रमेष मिश्रा, विजय शुक्ला, जिला महामंत्री मनीषसिंह ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेष फाटे, बैतूल बाजार नगर परिषद अध्यक्ष सुधाकर पंवार, बैतूल नपाउपाध्यक्ष आनंद प्रजापति, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पंवार, सतीष पाठा, सतीष बडोनिया, तपन मालवीय, पूरन साहू, अषोक नागले, नरेन्द्र गढेकर, गोकुलसिंह चैहान, मनोज मालवीय, छुटटन पाल, राजसिंह परिहार, दीपू सलूजा, राजेष शर्मा, अबिजर हुसैन, वसीम पाषु, फरजाद पटेल, सतीष जौंधलेकर, इंद्रपाल पुण्डे, दीपक माथनकर, कैलाष धोटे, दिलीप सतीजा, गीतेष बारस्कर, पवन यादव, सावन्या शेषकर, महेष राठौर, रवि ओमकार, कपिल वर्मा, कमलेष लोखंडे, रामराव चढोकार, लोकेष कालभोर, महेष्वर सिंह चंदेल, सुनीता देषमुख, कविता रघुवंषी, मनीष मिसर, विकास मिश्रा, आषीष साहू, विक्रम वैघ, विजय पानकर, अकरम खान, हरि यादव, लोकेष साहू, अषोक घोटे, अंकुष धोटे, सुनील पंवार, पवन राठौर सहित दो सैकडा पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।
मंडल अध्यक्ष के शांतिपूर्ण निर्वाचन पर भाजपा ने आभार माना
बैतूल। संगठन पर्व के तहत भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के तहत मंडल अध्यक्षो के निर्वाचन प्रक्रिया के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी आषीष दुबे, सह निर्वाचन अधिकारी विजय शुक्ला ने सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया है। सह निर्वाचन अधिकारी विजय शुक्ला ने बताया कि बैतूल जिले के 29 संगठनात्मक मंडलो मे से 28 मंडल अध्यक्षो की रायषुमारी कर ली गई है। चिचोली नगर मंडल का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। श्री शुक्ला ने कहा कि मंडल अध्यक्ष की रायषुमारी को लेकर कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह रहा।
राफेल मामले को लेकर कंाग्रेस से माफी मांगने की मांग पर भाजपा ने किया प्रदर्षन