समाजसेवी ने शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर
बैतूल। मध्य प्रदेश के 64 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आठनेर ब्लॉक में स्थित एनखेड़ा पंचायत के शासकीय स्कूल में समाजसेवी दीपक चौरे ने समस्त छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित की। इस मौके पर समाजसेवी दीपक चौरे ने कहा कि उन्होंने भी इसी शासकीय स्कूल से पढ़ाई की है, वह इस स्कूल के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने ठंड के मौसम को देखते हुए सभी बच्चों के लिए स्वेटर लाना उचित समझा। साथ ही आने वाले समय में वे लगातार बच्चों के लिए उनके बेहतर भविष्य के लिए कार्य करेंगे। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय सोनी ने कहा कि जब कभी भी बच्चे बेहतर शिक्षा तथा उच्च शिक्षा प्राप्त करने बैतूल या बैतूल के बाहर जाएंगे तो वे उनके लिए हर संभव मदद करेंगे। इस प्रकार सेवा भाव का कार्यक्रम समाजसेवी द्वारा किया जाए जिससे लोगों को भी प्रेरणा मिलती रहेगी। इस मौके पर समाजसेवी दीपक चौरे, पूर्व जनपद सदस्य गुलाबराव मायवाड़, जनपद सदस्य श्रीमती बबीता गलफट, जनपद सदस्य मंसू चौरे, अजय सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता रितेश शर्मा, पंजाबराव खातरकर, भूषण अड़लक, राजेश अड़लक, नंदकुमार खाकरे, देवराव अड़लक, युवा समाजसेवी अक्षय खाकरे, आशीष मायवाड़, कमलेश डढोरे, धनुष डढोरे, उमेश चौरे, शिक्षक योगेश कालभोर, भीमराव दवनडे तथा ग्रामवासी एवं पालकगण उपस्थित थे।