सेना में जाने का जुनून, गांव-गांव से ट्रेनिंग लेने पहुंच रहे युवायुवाअाें पर सेना में जाने का जुनून सवार है

सेना में जाने का जुनून, गांव-गांव से ट्रेनिंग लेने पहुंच रहे युवायुवाअाें पर सेना में जाने का जुनून सवार है। वे दूर-दूर गांवाें से चिचाेली पहुंचकर सेना में जाने का प्रशिक्षण वाअाें पर सेना में जाने का जुनून सवार है। वे दूर-दूर गांवाें से चिचाेली पहुंचकर सेना में जाने का प्रशिक्षण ले रहे हैं। सेना के रिटायर्ड सैनिक इन युवाअाें काे प्रशिक्षण दे रहे हैं।


कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी डीके शर्मा के मार्गदर्शन में नगर के खेल मैदान में ग्रामीण क्षेत्रों से भारतीय सेना में भर्ती के लिए युवकों का चार दिनी प्रशिक्षण रखा है। 



एक नवंबर से प्रशिक्षण जारी है। प्रतिदिन सुबह 11 बजे से पीटीआई गुड्डू काकोडि़़या प्रशिक्षक कैलाश सराठे, सेना के रिटायर्ड सैनिकों में हरिराम पवार, केवलराम यादव, सुखदेव पांसे प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसमें 55 युवा शामिल हाेकर प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें खेलकूद, 1600 मीटर दौड़, लंबीकूद, जिकजेक, बेलेंस, योग युवाअाें से कराया जा रहा है। इस दाैरान चोट लगने पर स्वास्थ्य जांच अधिकारी केआर धामोडे़, फूल सिंह उइके उपचार करते हैं। बीईअाे शर्मा ने बताया भोपाल में प्रदेश स्तर का प्रशिक्षण होगा। इसमें चयन के लिए सभी ब्लाॅक के युवकों को प्रशिक्षण देकर तैयार कर जिले से प्रदेश में भेजा जाएगा। ग्रामीण इलाक़े से आए युवकों के खाने पीने स्वल्पाहार की व्यवस्था शिक्षा विभाग के माध्यम से की गई है। 

चिचाेली। ग्रामीण युवा सेना में जाने की तैयार कर रहे हैं।