सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले संदेशों से सावधान रहें
जिला शांति समिति की बैठक आयोजित
बैतूल, 05 नवंबर 2019
आगामी मिलाद-उन-नवी पर्व, गुरूनानक जयंती, क्रिसमस एवं नव वर्ष के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक, पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के., अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, नगरपालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य सहित समिति के सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में आमजन से अपील की गई कि वे जिले के सौहाद्र्रपूर्ण, भाईचारे एवं आपसी सद्भाव के वातावरण की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले संदेशों से सावधान रहे। इस तरह के संदेशों को बिना सोचे-समझे आगे फॉरवर्ड न करें। यदि कहीं से कोई संदेहास्पद सूचना मिलती है तो तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराएं।
बैठक में त्यौहारों के दौरान आयोजित होने वाले धार्मिक जुलूसों, आयोजनों की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। साथ ही लंगर एवं भंडारों के आयोजन में खाद्य सुरक्षा पर ध्यान देने तथा खानपान के उपयोग में लाई गई डिस्पोजेबल सामग्री के उचित विनिष्टीकरण के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में अवैध शराब के विक्रय पर प्रतिबंध के संबंध में भी आबकारी विभाग को दिशा-निर्देश दिए गए।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले संदेशों से सावधान रहें जिला शांति समिति की बैठक आयोजित