सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले का सम्मान करते हुए जनता भाईचारा बनाए रखें
अपील
बैतूल मप्र- आने वाले दिनों में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आने से पहले जिले में शांति व्यवस्था बनाने और जो फैसला आएगा उसे मानते हुए सभी लोगो को एकता और शांति व्यवस्था को बनाते हुए भाईचारे का संदेश देना है
इसी बात को लेकर आज कलेक्टर तेजस्वी एस नायक और एडिशनल एसपी रामस्नेही मिश्रा ने पत्रकार वार्ता की उपस्थित सभी पत्रकारों से आने वाले फैसले पर किसी भी प्रकार की सनसनी खेज खबरो को न प्रकाशित करने की बात कही और कलेक्टर ने पत्रकारों से उनकी राय भी मांगी जिससे आने वाले दिनों में शांति व्यवस्था को किस तरह कायम रखा जाए
पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखे जो इस प्रकार थे कि सार्वजनिक स्थलों पर या धार्मिक स्थलों पर पटाखे न फोड़े जाए, डीजे पर प्रतिबंध लगाया जाए, शराब दुकान बंद रखी जाए ताकि असामाजिक तत्व शराब पीकर उपद्रव न कर सके, सामूहिक रक्तदान केम्प लगाया जाए जिसमे सभी धर्मों के लोगो को रक्तदान करने की अपील की जाए रक्तदान कर एक अच्छा सन्देश जनता तक भेज सके, सद्भावना रैली निकाली जाए,कवि सम्मेलनों में किसी भी प्रकार का कोई राजनीतिक या धर्म को लेकर बात न करे,दोनों धर्मो के अखाड़ों के लोगों को शांति बनाए रखने की बात कही जाए, पान ठेलों पर बिकने वाले गांजे को बन्द करें और शहर में जो युवा बाइक स्टंट करते है उन पर कार्यवाही करें साथ ही धार्मिक स्थलों से भी शांति बनाए रखने की अपील कराई जाए
जिले में हर तरह के सोशल मीडिया पर होने वाले धार्मिक कमेंट या साम्प्रदायिक कमेंट पर प्रशाशन की नजर रहेगी इन सभी बातों को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है/