खरीदी मामले में घोटाले का आरोप

खरीदी मामले में घोटाले का आरोप
बैतूल। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विगत दिनों जिला ग्रंथालय के नाम पर क्रय की गई पुस्तके  फर्नीचर, कम्प्यूटर, टेबल, अलमारी, कुर्सी, पंखें क्रय करने के मामले में मुख्यमंत्री को शिकायत प्रेषित की गई है। शिकायतकर्ता राघवेन्द्र रघुवंशी ने खरीदी मामले में घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार करना बताया है। शिकायत में उन्होंने मांग की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर निलंबित किया जाए। शिकायत के अनुसार अधिकारी और कर्मचारी ने मिलकर लगभग 3 लाख के घोटाले को दबाने का काम किया है। इस संबंध मे उन्होंने  सूचना के अधिकार के तहत जानकारी चाही, लेकिन उन्हें तथ्यात्मक  जानकारी नहीं दी गई जो निश्चित लापरवाही और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है।