प्रभारी मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल एवं पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने सेहरा में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया

प्रभारी मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल एवं पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने सेहरा में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया
बैतूल, की आवाज
जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने रविवार 01 दिसंबर को ग्राम पंचायत सेहरा में पावर ग्रिड कार्पोरेशन के सामाजिक उत्तरदायी निधि से 21 लाख 04 हजार की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री विनोद डागा, विधायक भैंसदेही श्री धरमूसिंह सिरसाम, विधायक बैतूल श्री निलय डागा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक श्री अरूण गोठी,  जिला योजना समिति के सदस्य श्री सुनील शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न संस्थानों द्वारा सामुदायिक विकास निधि का सही उपयोग किया जाए, यह सुनिश्चित हो। उपरोक्त भवन ग्रामीणों के उपयोग के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक साल में अपने सौ वचन पूरे करने का कार्य कर रही है। युवाओं को रोजगार में स्थापित करने के उद्देश्य से नीति बनाकर काम किया जा रहा है। मैग्नीफिशेंट मध्यप्रदेश का आयोजन भी इसी दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने अपने संबोधन में कहा कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही समूह नल-जल योजना प्रारंभ कराई जाएगी। इसके फलस्वरूप विधानसभा के किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। विधायक भैंसदेही श्री धरमूसिंह सिरसाम ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए सतत् प्रयासरत रहकर कार्य कर रहे हैं। इस दौरान विधायक श्री निलय डागा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सिंचाईं के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। सरकार अपने पूरे वचन शीघ्रता से पालन कर रही है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक श्री अरूण गोठी ने इस दौरान कहा कि सम्पूर्ण जिले में किसानों के लिए खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता कराई जा रही है। इस दौरान जिला योजना समिति के सदस्य श्री सुनील शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी, पावर ग्रिड कार्पोरेशन के श्री रमेश तांडेकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।