06 जनवरी से संचालित होगा सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 का द्वितीय चरण
बैतूल, की आवाज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 का द्वितीय चरण 06 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है जो 16 जनवरी 2020 तक संचालित किया जाएगा। इसी निर्धारित तिथियां 6, 8, 9, 11, 13, 15 एवं 16 जनवरी 2020 रहेंगी। अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाएगा।
डॉ. चौरसिया ने बच्चों के परिजनों से आग्रह किया है कि बच्चों को 11 गंभीर जानलेवा बीमारियों- क्षय रोग, टी.बी., हेपेटाइटिस-बी (पीलिया), पोलियो, गलघोंटू, काली खांसी, निमोनिया, खसरा-रूबैला, मस्तिष्क ज्वर, टेटनस+हीब एवं रोटा वायरस बीमारियों से बचाने हेतु पोलियो, खसरा-एमआर, एफआईपीवी (फ्रेक्शनल इंजेक्टेबल पोलियो वेक्सीन), पीसीवी (न्यूमोकोकल वेक्सीन), रोटावायरस, बीसीजी, पेंटावेलेंट, डीपीटी, हेपेटाइटिस-बी के नि:शुल्क टीके लगावाकर संपूर्ण टीकाकरण कराएं एवं विटामिन-ए अनुपूरण जरूर कराएं। जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों एवं गर्भवती माताओं का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाकर सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 को सफल बनाय
.........................
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान-
जिले में 19 से 21 जनवरी तक संचालित होगा अभियान
बैतूल, 02 जनवरी 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि भारत शासन के निेर्देशानुसार वर्ष 2020 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का एकमात्र चरण 19 से 21 जनवरी 2020 तक आयोजित किया जाना है। प्रथम दिवस पोलियो रविवार 19 जनवरी 2020 को 2 बूंद जिंदगी की खुराक 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को बूथ स्थापित कर पिलाई जायेगी तथा 20 एवं 21 जनवरी 2020 को कार्ययोजना अनुसार घर-घर टीम भ्रमण कर छूटे हुये बच्चों को आच्छादित किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता से इस अभियान को सफल बनाया जायेगा।
डॉ. चौरसिया ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के सभी अभिभावकों से अपील की है कि प्रथम दिवस बूथ स्थल पर आकर अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलायें एवं इस अभियान की सफलता में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
...........
आयुष्मान भारत निरामयम मप्र योजना-
जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन 04 जनवरी से
बैतूूल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम मप्र योजना के अंतर्गत जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। योजनांतर्गत चिन्हांकित हितग्राहियों को संबद्ध चिकित्सालयों के माध्यम से जन सामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं योजनांतर्गत मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से विकासखण्ड स्तर पर आयुष्मान भारत निरामयम मप्र स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन बैतूल जिले में लगातार संचालित है।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में 04 जनवरी 2020, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोडाड़ोंगरी में 06 जनवरी 2020, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली में 08 जनवरी 2020, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर में 09 जनवरी 2020, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला में 11 जनवरी 2020, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभात पट्टन में 16 जनवरी 2020 एवं जिला चिकित्सालय बैतूल के ट्रामा सेंटर में 20 जनवरी 2020 को शिविर आयोजित किए जाएंगे।
डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि शिविरो में पात्र हितग्राहियों की पहचान कर व उन्हें चिन्हित कर नि:शुल्क गोल्डन कार्ड प्रदान किये जाएंगे। आयुष्मान योजना के अंतर्गत चिन्हांकित मरीजों की जिला चिकित्सालय में संपूर्ण जांच करवाने के पश्चात जिला चिकित्सालय बैतूल से चिकित्सकों के द्वारा जिस चिन्हांकित चिकित्सालय में रेफर किया जाता है उसी चिन्हांकित रेफरल संस्था पर जाकर मरीज अपना पूर्ण नि:शुल्क उपचार करवायें।