2 माह से वेतन  नही मिला शिक्षकों

2 माह से वेतन  नही मिला शिक्षकों


बैतूल। शासकीय स्कूलों में तैनात माध्यमिक शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। संघ के जिलाध्यक्ष रवि सरनेकर ने बताया कि अध्यापक से शिक्षक संवर्ग में नियुक्त विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के मा.शिक्षकों को दो माह से वेतन नही होने के साथ ही जुलाई 2017 से डीएड के ऐरियस की राशि का भुगतान भी नहीं हुआ है। वहीं ग्रीन कार्ड की विशेष वेतन वृध्दि का अनुमोदन स्वीकृत होने के उपरान्त भी आज दिनांक तक वेतन में जोड़कर भुगतान नही किया गया। इसके अलावा 46वे वेतनमान की एक भी किश्त का भुगतान नही किया गया, 7वे वेतनमान का वेतन निर्धारण कर वेतन भुगतान नही किया जा रहा है। आदिम जाति कल्याण विभाग के 12 वर्ष पूर्ण कर लिये है, उन्हें एक साल बाद भी प्रथम कमोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है। आजाद अध्यापक संघ ने इन मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। वेतन न मिलने से शिक्षक परेशान बने हुए है। ज्ञापन सौंपने वालों में भीमराव लांजीवार, गौरव कोकने, धनंजय धाड़से, देवेंद्र गलफट, सतीश इरपाचे, प्रफुल्ल उघड़े, मिलनकांत तिमोथी, गोकुल प्रसाद झरबड़े, दर्शन वामनकर, रानी स्वरूप, नंदा चौरसिया, राजेंद्र कटारिया, धनराज पाटिल आदि शामिल थे।