35 हजार से ज्यादा का तैयार फर्नीचर जब्त, 1 आरोपी को पकड़ा, वन विभाग ने की कार्रवाई

35 हजार से ज्यादा का तैयार फर्नीचर जब्त, 1 आरोपी को पकड़ा, वन विभाग ने की कार्रवाई


वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को शोभापुर कॉलोनी के कैलाश नगर के एक मकान से अवैध रूप से तैयार फर्नीचर जब्त किया


बैतूल की आवाज ꫰
Jan 25, 2020, 


वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को शोभापुर कॉलोनी के कैलाश नगर के एक मकान से अवैध रूप से तैयार फर्नीचर जब्त किया। पड़ताल के बाद पता चला आरोपी छिंदवाड़ा जिले के तानसी से फर्नीचर लाता था। यहां किराए के मकान में रहकर उसे बेचता था। सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई।


वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कैलाश नगर में फर्नीचर का अवैध कारोबार हो रहा है। यहां वार्ड 35 में एक किराए की झोपड़ी से इसका व्यापार हो रहा था। वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने यहां घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की। इसके बाद यहां तलाशी में पूरी तरह से निर्मित सोफासेट, पलंग, काउच व अन्य सामग्री जब्त की गई। फर्नीचर सागौन का बना हुआ है। रेंज आफिसर विजय कुमार बारस्कर ने बताया जब्त सागौन तकरीबन 0.500 घनमीटर है। इसका मूल्य 35 हजार रुपए आंका गया है। बारस्कर ने बताया आरोपी छिंदवाड़ा के तानसी का रहने वाला है। शोभापुर में मकान किराए से लेकर वहां से फर्नीचर लेकर आता था। यहां उसका व्यवसाय करता था। तानसी में भी इसकी जानकारी दी गई है