प्रदेश उपाध्यक्ष बने राजू चरपे

प्रदेश उपाध्यक्ष बने राजू चरपे
फबैतूल। भारतीय मानव अधिकार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार जैन, प्रदेश  प्रभारी मनीष शर्मा की अनुसंशा पर राजू चरपे को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। संविधान में प्रदत्त नागरिकों के मौलिक अधिकारों के हनन को रोकने एवं समाज में भ्रष्टाचार एवं अन्य समस्त अपराधों को समाप्त करने के लिए श्री चरपे को नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पर एचएमएस संरक्षक दिनकर साहू, डीआर झरबड़े, कमलेश, बीएल सोनी, किशन चरपे, नागोराव वागद्रे, आरएल मानेकर, आरडी सोनी, लीलाराम उमरे, पुरन मालवी, अजय सिंह ठाकुर, एसएल पवार, आनंदराव पवार सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई दी है।