आयुष्मान भारत निरामयम स्वास्थ्य शिविर में दो सैकड़ा मरीजों का हुआ उपचार

आयुष्मान भारत निरामयम स्वास्थ्य शिविर में दो सैकड़ा मरीजों का हुआ उपचार


चिचोली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में बुधवार आयुष्मान भारत निरामयम स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न चिन्हित बीमारियों के  203 रोगियों का उपचार हुआ। बीएमओ डॉ राजेश अतुलकर ने बताया जिला चिकित्सकीय दल से डॉ रूपेश पदमाकर, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ.रूपल श्रीवास्तव, डॉ दिलीप आवसिया, ईएनटी स्पेशलिस्ट एवं आयुष्मान यूनिट से रूपेश ठाकरे, सुदीप मोहिती निरामय शिविर में पहुंचे। इन डॉक्टरों ने विभिन्न चिन्हित बीमारियों के कुल 203 रोगियों का उपचार कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया। शिविर का नोडल जिला आयुष्मान जितेंद्र सिंह राजपूत ने अवलोकन किया।कार्यक्रम में बीईई अनिल कटारे, बीपीएम विनीत आर्य, एमटीएस पंकज डोंगरे, नेत्र सहायक प्रहलाद निरापुरे, स्वास्थ्य कर्मी मुन्नालाल इवने, हेमलता कुमरे, अंजनी दवन्डे, ई.थॉमस महेश आर्य ने आवश्यक व्यवस्थाएं नियोजित की।