अवैध कटाई मामले में दो रेंज के 4 वनकर्मी निलंबित
डीएफओ राखी नन्दा ने साक्ष्य को छुपाने का दोषी पाया कर्मचारियों को
| बैतूल बीते माह शाहपुर के...
26 फरवरी 2019
डीएफओ राखी नन्दा ने साक्ष्य को छुपाने का दोषी पाया कर्मचारियों को
बैतूल की आवाज. ꫰बीते माह शाहपुर के पास अवैध सागौन से लदे ट्रक के पकड़े जाने के बाद जांच में अवैध वन कटाई और साक्ष्य को छुपाने का मामला सामने आया था। इस मामले में उत्तर वन मंडल की डीएफओ ने 2 रेंज के 4 वनकर्मियों को निलम्बित कर दिया है ।
जानकारी के मुताबिक शाहपुर रेंज के मोती ढाना में एक गैरेज से अवैध सागौन लदे ट्रक पकड़ाने के मामले में उत्तर वन मंडल की डीएफओ राखी नन्दा ने पूरे प्रकरण की जांच और बैतूल रेंज समेत रानीपुर और सारनी रेंज में करवाए गए बीट निरीक्षण की जांच चल रही थी। सारनी रेंज की बगडोना के कम्पार्टमेंट नंबर 346 से उक्त सागौन पेड़ों का कटा होना पाया। जांच रिपोर्ट आने पर डीएफओ राखी नन्दा ने सारनी रेंज के डिप्टी रेंजर यशवंत लिखितकर और बीट प्रभारी शांतिलाल पचोरिया को निलंबित कर दिया, इसी मामले में बैतूल रेंज की बरेठा सर्किल के डिप्टी रेंजर रघुवीर रघुवंशी और नाकेदार सुनील आर्य को साक्ष्य छुपाने का दोषी मानते हुए निलंबित किया है।
डीएफओ उत्तर वनमंडल राखी नंदा ने बताया 4 कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई कि है। सपोर्ट करने वाले कर्मचारियों को भी निलंबित कर दिया है।