अवैध सागौन का ट्रक,रिमांड पर लेने के बाद खुलेंगे कई राज,4 बेरियर से गुजरा लेकिन वन अमला रहा बेखबर

 


 


पश्चिम कनारी से लोड हुआ था अवैध सागौन का ट्रक,रिमांड पर लेने के बाद खुलेंगे कई राज,4 बेरियर से गुजरा लेकिन वन अमला रहा बेखबर


बैतूल। कल केसला के पास पकड़े गए अवैध सागौन से भरे ट्रक के मामले में कड़ी पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि अवैध सागौन के पेड़ चिचोली रेंज से काटे गए है। इसके अलावा बैतूल वन वर्त्त में एक माह में अलग-अलग जगह हुई अवैध सागौन कटाई का भी रिमांड पर लिए जाने के बाद खुलासा होने की उम्मीद है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसटीआर की टाइगर स्ट्राइक फोर्स स्थानीय वन अमला और केसला पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध सागौन से लदे ट्रक RJ-19/GB/3688 के साथ ही बोलेरो वाहन को पकड़ा था ।ट्रक मालिक और ड्राइवर जोधपुर निवासी  रामप्रसाद ने कड़ी पूछताछ के बाद पश्चिम वन मण्डल की चिचोली रेंज की पश्चिम कनारी से पेड़ो को काटकर ट्रक लोड किया जाना कुबूल किया है। विभागीय सूत्र बताते है कि जल्द ही बैतुल का वन अमला भी इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगा जिसमे जिले के जंगल में कंहा कंहा इन आरोपियो ने वारदात को अंजाम दिया है इसका खुलासा हो सकेगा।