बच्चों के साथ विधायक ने जंगल मे की अनुभूति,बताया जंगल का महत्व
बैतूल की आवाज/आर डी पाटिल
बैतूल ।दक्षिण वन मण्डल की आठनेर रेन्ज में भैसदेही विधायक ने स्कूली बच्चों के साथ अनुभूति कैम्प में शामिल हो कर स्कूली बच्चों को जंगल का महत्व समझाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकारी स्कूल के बच्चों के इको फ्रेंडली बनाने और जंगल को करीब से जानने के उद्देश्य से वन विभाग ईको अनुभूति केम्प का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में पंहुंचे भैसदेही विधायक धरमु सिंह ने कैम्प में उपस्थित स्कूली बच्चों को जंगलों से कौन कौन से लाभ होते है वन्य जीव संरक्षण क्यो ज़रूरी है जैसे मुद्दों पर समझाइश दी और वन विभाग द्वारा वनो के संरक्षण और संवर्धन कार्यक्रमो के प्रचार प्रसार की तारीफ की ।
यह स्कूल हुए शामिल
आठनेर रेंज की सालबर्डी में आयोजित ईको अनुभूति कार्यक्रम में कावला, रजापुर,दाबका ,कुमुन्द्रा ,सालबर्डी सहित मानी माध्यमिक शाला के 136 बच्चों ने
वन क्षेत्र में भ्रमण कर वृक्षो की पहचान, पर्यावरण संरक्षण, वन्य प्राणियों के संरक्षण के बारे में बारिकी से समझा और खूब आनंद लिया। इको अनुभूति कार्यक्रम में पूरन पटेल, धनराज गावंडे,शिव चरण इरपाचे,जाबिर खान और मुलताई एसडीओ हरीश बघेल,आठनेर रेंज के रेन्जर भीमा मंडलोई समेत बड़ी संख्या में वन अमला ओर ग्रामीण शामिल हुए ।