बैतूल की आवाज समाचार पत्र के10 वर्ष सफलता पूर्ण एव 11  वर्ष मे प्रवेश पर व

बैतूल की आवाज


अशोका बौद्ध विहार मे 
शौर्य विजय दिवस मनाया
..........................


बैतूल। भीमा कोरेगांव की स्मृति में बैतूल में शौर्य विजय दिवस के रूप में जिला बैतूल महार समाज संगठन के तत्वावधान में अशोका बोद्धविहार कालापाठा बैतूल में दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय महार समाज का विधान बनाने पर रिटायर्ड अपर कलेक्टर आर.आर. वामनकर, अपर कलेक्टर दिलीप कापसे एवं समाज की  एडव्होकेट, डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर एवं अन्य वरिष्ठ बुद्धिजीवी की उपस्थिति में संगोष्ठी का आयोजन किया गया 


 जिसमें भीमा कोरेगांव शौर्य विजय दिवस के चर्चा के साथ में मुख्य बिंदु महार समाज का नवीन विधान आजादी के 72 वर्ष उपरांत बनाना है।   समिति के अध्यक्ष डॉ. सुखदेव डोंंगरे और सचिव  डॉ. पंजाबराव सोनारे, रामदास प्रो. मुकुल चन्देल और समाज के गणमाननीय नागरिक उपस्थित थे
      इस अवसर पर बैतूल की आवाज समाचार पत्र के10 वर्ष सफलता पूर्ण एव 11  वर्ष मे प्रवेश पर व
नव वर्ष तथा शौर्य विजय दिवस  के अवसर पर समाचार पत्र टीम को महार समाज सगठन ओर से महार समाज का क्या है इतिहास विशेष रुप से प्रकाशन करने  के शुभ आवसर पर हादिक हादिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं दी