बैतूल वृत्त की कार्यप्रणाली के संबंध में प्रबंध संचालक को सौंपा ज्ञापन
बैतूल। बैतूल प्रवास पर आए प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले को भारतीय सुभाष टाइम्स के प्रदेश प्रतिनिधि पवन मालवीय ने एक ज्ञापन सौंपकर बैतूल व्रत की कार्यप्रणाली एवं अनियमितताओं से अवगत कराया है।
आवेदक पवन मालवीय ने आवेदन में उल्लेख किया है कि बैतूल वृत्त कार्यालय से ठेकेदारों को लाईन निर्माण कार्य व सबस्टेशन वर्क व अन्य कार्य किये जाने के संबंध में 40 करोड के कार्य आदेश किये गये थे जिसमें तत्कालीन महाप्रबंधक पर 10 प्रतिशत कमीशन लेकर नियम विरूध्द कार्य किये जाने का उल्लेख बैतूल से लेकर भोपाल तक के समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था। इस सदर्भ में भोपाल के समाचार पत्र में श्रीमान उर्जा सचिव महोदय के कथन अनुसार उच्च स्तरीय जाच की जानी थी जो किस स्तर पर है। बैतूल वृत्त कार्यालय के अन्तर्गत उत्तर सभाग के उप संभाग भीमपुर में स्थाई पम्प कृषि योजना में कृषको से पांच रूपये के स्थान पर 15 से 20 हजार रूपये लिये जाने के सबन्ध में भीमपुर के सहायक यंत्री सीएस त्रिवेदी व कनिष्ठ यंत्री को तत्काल निलंबन कर मुख्यालय भैंसदेही उपसंभाग किया गया था। बाद में बिना किसी जांच के लगभग एक माह में निलबंन किये गये जेई को बहाल किया जाकर भैसदेही उपसंभाग में ही पदस्थ कर दिया गया। माह अगस्त 2019 से बैतूल वृत्त के अतर्गत 17 लाईन स्टाप कर्मचारी द्वारा सेवा निवृत्ति ली गई है जबकि बैतूल मध्य क्षेत्र के अन्य जिलों की अपेक्षा राजस्व वसूली में विगत अनेक वर्षों से प्रथम स्थान पर ही रहा है।