बुद्ध विहार भीमनगर बडोरा में रमाई उत्थान समिति के तत्वाधान मे गरीब परिवारों के बच्चों को निशुलक कोचिंग
बुद्ध विहार भीमनगर बडोरा में रमाई उत्थान समिति के तत्वाधान में आयुष्मति मीना पाटिल और आयुष्मति पुष्पा पटेल मेडम के मार्गदर्शन में संचालित निशुल्क कोचिंग क्लास प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से 10:15 तक संचालित होती है इस कोचिंग में कक्षा १से८ तक सभी बच्चे अध्ययन करते हैं इस कोचिंग को संचालन करने के उद्देश्य इस प्रकार है।
(१)गरीब परिवारों से आने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास करना. (२) बच्चों की मूलभूत दक्षता उन्नयन करना.
( 3 )कंप्यूटर एवं अंग्रेजी शिक्षण प्रदान करना.( 4) हमारे महापुरुषों के जीवन प्रसंगों से बच्चों को परिचित कर महापुरुषों के पद चिन्हों का अनुसरण करने हेतु प्रेरित करना
(५)नैतिक मूल्यों पर विशेष जोर देना.
(६) सरकार द्वारा संचालित विशेष शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु मार्गदर्शन उपलब्ध करना।
गौरतलब है कि उक्त कोचिंग के सफल संचालन पर प्रसन्न होकर डिप्टी कलेक्टर मैडम आयुष्मति निशा बांगरे द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती२०१९ पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर उन्होंने उक्त कोचिंग संस्थान को कंप्यूटर सिस्टम प्रदान किया था। जिसके माध्यम से बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की जा रही है।
कोचिंग का टाइम टेबल इस प्रकार _सोमवार से गुरुवार बच्चों का शैक्षिक विकास हेतु कक्षाएं तथा शुक्र वार, शनिवार कंप्यूटर शिक्षण एवं रविवार बाल सभा का आयोजन जिसमें हमारे समाज से किसी भी सम्मानीय व्यक्ति को बच्चों के कोचिंग में आमंत्रित किया जाता है, और उनके द्वारा बच्चों के साथ परिचर्चा कर उन्हें नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाती है। साथ ही हमारे महापुरुषों के जीवन से संबंधित कोई घटना बताई जाती है। विगत वर्ष इस कोचिंग में अध्ययन करने वाली दो बालिकाओं का चयन कन्या आवासीय परिसर बैतूल, कोचिंग क्लास में दिए गए मार्गदर्शन से हुआ था ।धन्यवाद🙏