आर डी पाटिल
चिचोली रेंज से सागौन की अवैध तस्करी
एसडीओ की भूमिका संदेह के घेरे में
बैतूल की आवाज. 20 जनवरी की रात केसला पुलिस द्वारा बैतूल के जंगलो से अवैध रूप से तस्करी कर राजस्थान ले जा रहे सागौन से भरी लकड़ी को पकड़ा गया। ट्रक ड्रायवर एवं क्लिनर से पूछताछ के बाद दक्षिण वन मंडल की चिचोली रेंज की कनारी बीट से अवैध कटाई पर तस्करी किए जाने की बात उजागर हुई है। जिससे वन कर्मचारी से लेकर एसडीओ की भूमिका पर सवाल उठ रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से सागौन लकड़ी के परिवहन करते पकड़े गए ट्रक के मामले में पूछताछ के बाद कई राज उजागर हो रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसडीओ की भूमिका को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है। बताया जाता है कि चिचोली रेंज की जिस कनारी बीट से सागौन की अवैध कटाई कर ट्रक लोड किया गया उस रात एसडीओ रात्रि गश्त पर थे। उसके बावजूद जंगल से कटाई कर सागौन से भरे ट्रक का निकल जाना एसडीओ की भूमिका को संदेह की घेरे में लाकर खड़ा कर रहे है। इन कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार कनारी बीट से 47 पेड़ से अधिक सागौन के पेड़ो को काटे जाने की जानकारी सामने आ रही है। ताकि इस पूरे मामले में फिलहाल तहकीत जारी है। सूत्र बताते है कि इस पूरे वन क्षेत्र की जांच कराए जाए तो सैंकड़ो पेड़ो के काटे जाने का मामला सामने आएगा।