दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए












मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक ने प्रबंध संचालक को सौंपा ज्ञापन
बैतूल। विद्युत विभाग भोपाल के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले के प्रथम नगरआगमन पर मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन (इंटक) के पदाधिकारियों ने पुष्प माला से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक के अध्यक्ष प्रकाश मांडवे ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा प्रबंध संचालक श्री गढ़पाले के मार्गदशन में कंपनी की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही उन्हें सुरक्षा प्रदान होगी। इस दौरान श्री मांडवे ने प्रबंध संचालक को छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि फ्युज कॉल के लिए शहरी क्षेत्र में हाइड्रोलिक वाहन उपलब्ध करवायें, वितरण केन्द्रों पर आवंटित फीडरों पर सिंगल कर्मचारी पदस्थ है। राजस्व वसूली में वृद्धि एवं उपभोक्ता सेवा में सुधार के लिए कम से कम दो दो कर्मचारी नियुक्त होना आवश्यक है, तकनीकी कर्मचारियों के लिए प्रयास प्रणाली से उपस्थिति मे काफी समस्या है इसे बंद करवाया जाये, कर्मचारियों की सुरक्षा उपकरण जैसे-स्टील सीढी. रेनकोट, डिसचार्ज राड, हैण्ड ग्लोब, कम बूट उपलब्ध कराने, संगठन द्वारा पांच कर्मचारियों के स्थानीय स्थान पर स्थानांतरण हेतू आवेदन दिया गया है, जो महाप्रबंधक बैतूल द्वारा अनुमोदन कर कार्यालय प्रबंध संचालक भोपाल की ओर प्रेषित है, अनुमोदन प्रदान करने, मलताई सोसायटी में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों जो की अस्थाई सेवा में कार्यरत है, उन कर्मचारियों को नियमित कर नियमित कर्मचारियों जैसी सुविधाएं प्रदान करने एवं सातवा वेतनमान का लाभ तथा छुट्टीयों की पात्रता प्रदान करने आदि मांगे शामिल है। ज्ञापन देने में फेडरेशन के पदाधिकारी प्रकाश मांडवे जिलाध्यक्ष, आरपी सिंह क्षेत्रीय सचिव, शघनश्याम सागरे कोषाध्यक्ष, किशोर कमार कड़वे सचिव, पदाधिकारी नारायण पंवार, प्रकाश बाथरी, रेवाराम वराठे, इन्दरसिंह राठौर, पृथ्वीसिंह, शिवदयाल पंवार, धनुष लिखितकर, चन्द्रशेखर गुजराती, राजेश उमाले आदि उपस्थित रहे।