डेढ़ वर्ष में भी पूरा नही हो पाएगा हरदौली बांध भूमि अधिग्रहण के लिए नपा के पास नही है राशि

डेढ़ वर्ष में भी पूरा नही हो पाएगा हरदौली बांध भूमि अधिग्रहण के लिए नपा के पास नही है राशि


बैतूल की आवाज


मुलताई। हरदौली बांध पूरा होने में अभी लगभग डेढ़ से दो वर्ष और लग सकता है क्योंकि नगर पालिका के पास बांध की भूमि अधिग्रहण का मुआवजा देने के लिए राशि नही है। उक्त समस्या सीएमओ राहुल शर्मा ने नगर पालिका पहुंचे केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे को बताई। लगभग पांच वर्षों से लंबित योजना को अभी पूरे होने में और दो वर्ष विलंब की खबर जहां जनचर्चा का केन्द्र बन गई है वहीं नगरवासियों का तत्कालीन जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष व्याप्त है। नगर के जलसंकट को दूर करने के लिए बनाई गई हरदौली जलावर्धन योजना वैसे ही जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से बंठाधार योजना बन कर रह गई लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही थी कि कुछ माह में योजना पूरी हो जाएगी लेकिन बुधवार नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा जब राशि नही होने की समस्या बताई गई तो एक पल को केबिनेट मंत्री भी अवाक रह गए। नगर पालिका को बांध का काम पूरा करने के लिए लगभग 8 हैक्टयर भूमि का अधिग्रहण करना हैै, जिसका मुआवजा बांटने के लिए लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए की आवश्कता है, लेकिन नपा के पास भू-अधिग्रहण के लिए केवल दो लाख रुपए शेष है। जिससे यह योजना अधर में लटक गई है।
चाढ़े चार करोड़ की राशि की आवश्यकता
पूर्व परिषद ने दोनों हाथों से योजना के तहत ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार को पैसा लुटाया और बाद में भांडा फूटने के डर से उसे हटा दिया, अब नए ठेकेदार के हाथ में काम जाने से पहले बांध की ड्रांईग-डिजाईन बदली गई। जिसमें बांध की ऊंचाई एक मीटर बढ़ाई गई है। जिससे लगभग 8 हैक्टयर भूमि अधिक अधिग्रहित की जानी है, लेकिन नगर पालिका के पास पैसा नहीं है। एई आरसी गव्हाड़े ने बताया कि इस भूमि के अधिग्रहण के लिए लगभग साढ़े चार करोड़ की राशि और चाहिए, लेकिन नपा के पास राशि नहीं है। उन्होंने बताया कि बांध के वेस्टेवेयर की डिजाईन भी बदल गई है। पुराने ठेकेदार को हटाकर नए ठेकेदार को काम देने में भी समय निकल गया है। अगले बीस सालों के लिए है योजना
लगभग 30 वर्षों से योजना लंबित
लगभग 30 साल पहले अस्तित्व में आई इस योजना को अगले तीस सालों वाली मुलताई की बढ़ती जनसंख्या एवं घनत्व के हिसाब से बनाया गया था, लेकिन बनने-बनने में ही दस साल बीत चुके हैं, ऐसे में अगले बीस सालों के लिए यह योजना काम आएगी, लेकिन पुरानी परिषद के नेताओं ने इस योजना पर पलीता लगा दिया है, अपने अहंकार और कम समझ के चलते उन्होंने पूरी योजना का बंटाधार कर दिया है। जिससे सवा साल में भी यह योजना पूरी हो पाएगी या नहीं, इसको लेकर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है।
टंकियों को अधूरा छोड़कर भाग गया ठेकेदार
नगर की पानी की टंकियों के निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तारीकरण के कार्य को अधूरा छोड़कर ठेकेदार भाग गया है, लेकिन इसके बाद भी नपा के नेताओं ने इस ठेकेदार को करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है, कार्यकाल पूरा होने के बाद यह नेता घर बैठ गए है, लेकिन इनके द्वारा की गई गलतियों लोगों को परेशान कर रही है। पूरे मामले में आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि पार्षद हनि सरदार ने कई बार पाईप लाईन के विस्तारीकरण कार्य के भौतिक सत्यापन के लिए लिखित मांग की, लेकिन नपा के नेताओं ने एक भी बार सत्यापन नहीं करवाया। इस पूरी योजना में लाखों रुपए के फर्जीवाड़ा का आरोप भी लग रहा है।
इनका कहना है-
8 हैक्टयर भूमि के अतिरिक्त अधिग्रहण के लिए नपा के पास पैसा नहीं है, अगले 14 महीने में उक्त काम पूरा होने की संभावना है।
आरसी गव्हाड़े एई नगर पालिका मुलताई।