ग्राम पंचायत जामठी भारत भारती मे साईकल रैली का आयोजन
भारत भारती बैतूल,
बैतूल की आवाज꫰ फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ग्राम पंचायत जामठी भारत भारती मे साईकल रैली का आयोजन किया जिसमे जामठी उच्च तर हायर सै. सकुल छात्राओ ने सायकल रैली मे भाग लिया
जिला मुख्यालय से सात किलो मीटर दूर 50 बालिकाओ ने सायकल रैली भारत भारती और जामठी रैली निकालकर फिट इंडिया मूवमेंट साइकिल-डे मनाया गया
18 जनवरी शनिवार को साइकिल रैली निकालकर साइकिल-डे आयोजित किया गया। साइकिल रैली को जामठी सरंपच श्रीमति दीपिका वर्मा सचिव श्रीमति कनाटे मैडम ग्राम रोजगार सहायक श्रीमति गगारे हाईसकुल का स्टाप ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
ग्राम पंचायत जामठी भारत भारती मे साईकल रैली
होते हुए भारत भारती सकुल आकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर सरपच सचिव शिशकगण तथा
ग्रामीण बालक बालिका ये
सहित बड़ी संख्या में साइकिल प्रेमी मौजूद थे।