जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
बैतूल की आवाज । जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी एवं सोशल मिडिया पर वायरल करने के विरोध में सकल जैन समाज ने बुधवार को एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपकर टिप्पणी करने वाले पर कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि शांतिप्रिय अहिंसक, अल्पसंख्यक जैन समाज सभी समाजों का सम्मान करता है। वहीं भारतवर्ष की संस्कृति के साथ एकाकार होकर देश-प्रदेश के विकास में हमेशा तत्पर रहता है। लेकिन जैन समाज के धर्म को समझे बिना आमला निवासी सीमा अतुलकर ने जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी कर उसे सोशल मिडिया पर वायरल किया है, जिसकी सकल जैन समाज कड़ी निंदा करता है। ज्ञापन में जैन समाज ने अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण गुगनानी, बबला शुक्ला, विकास मिश्रा, मनीष मिसर, अतीत पवार, आमला, चिचोली, मुलताई सहित जिले भर से सकल जैन समाज के पदाधिकारी शामिल है।
जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में सौंपा ज्ञापन