जिपं सीईओ ने आमला में की योजनाओं की समीक्षा

जिपं सीईओ ने आमला में की योजनाओं की समीक्षा
बैतूल, की आवाज. 15 जनवरी 2020
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने बुधवार को जनपद पंचायत आमला में समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संस्कार बावरिया, सहायक यंत्री श्री नितेश पानकर, समस्त उपयंत्री, योजनाओं के प्रभारी अधिकारी तथा समस्त सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
 बैठक में सीईओ श्री त्यागी ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर गौशाला एवं अन्य सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही पात्रता पर्ची का सत्यापन, वन अधिकार पट्टों का सत्यापन कार्य तथा जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत फॉर्म प्राप्त करने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर सभी सचिव, जीआरएस को समय-सीमा में कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए।