खापा खतेड़ा के तिहरे हत्याकांड में 13 को सुनाई आजीवन कारावास की सजा



खापा खतेड़ा के तिहरे हत्याकांड में 13 को सुनाई आजीवन कारावास की सजा


बैतूल। जिले के आमला क्षेत्र में 9 सितम्बर 2006 की  शाम को 3 लोगो की हत्या करने वाले 13 आरोपियों को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है । जानकारी के अनुसार इस दिन शाम  5 से 6 के बीच आरोपीगण ने  कुल्हाड़ी आदि हथियार से ममता, गणेश, और श्री के ऊपर जानलेवा हमला कर उनकी जघन्य तरीके से हत्या कर दी थी। घटना के बाद  फरियादी रामभरोस ने पुलिस में  रिपोर्ट लेख कराई  थी। जिस पर  माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश द्वारा आरोपीगणों का धारा 302 भादवि एवं धारा 307 भादवि में दोष सिद्ध पाया गया ।  ममता, गणेश और श्री की हत्या के अपराध में 13 आरोपी  जगदीश, सुशील, राजू,कन्हैया, नेपाल,गणेश, सुभाष,दिनेश, संतोष, बद्री,सोनू, गोलू व एक अन्य को आजीवन कारावास की सजा तथा सभी  को 4 हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया है।