कोल माइंस पेंशनर एचएमएस की मासिक बैठक

कोल माइंस पेंशनर एचएमएस की मासिक बैठक आज
बैतूल। कोल माइंस पेंशनर एसोसिएशन एचएमएस की मासिक बैठक आज सुबह 11 बजे से शहीद भवन में आयोजित की गई है। संघ के संरक्षक डीके साहू ने बताया कि बैठक में बोर्ड ऑफ ट्रस्टी नई दिल्ली का लिखित ब्यौरा पेंशनरों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।   इसके साथ ही भारत सरकार कोयला मंत्रालय सचिव श्री जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक का विवरण भी बताया जाएगा। श्री साहू ने बताया एचएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री के आदेश अनुसार वेस्टर्न कोलफील्ड में कोल माइंस पेंशनर एसोसिएशन का गठन किया जाना है। इस विषय पर भी चर्चा की जाएगी। महामंत्री डीआर झरबड़े ने बताया कि बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के राष्ट्रीय सदस्य एचएमएस के राकेश कुमार के द्वारा भेजे गए लिखित ब्यौरा की भी पूर्ण जानकारी दी जाएगी। कोषाध्यक्ष नागोराव वागद्रे, कार्य अध्यक्ष रूपलाल मानेकर ने समस्त पेंशन धारियों से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।