म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव प्रारंभ अधिवक्ता कर रहे हैं मतदान

.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव
प्रारंभ अधिवक्ता कर रहे हैं मतदान


अभिभाषक संघ के 185 अधिवक्ता लेंगे भाग होगा 145 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला


मुलताई / बैतूल की आवाज


मुलताई म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव नए पक्षकार भवन में प्रारंभ हो गए अभी तक 50 से अधिक अधिवक्ता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं मतदान 5 बजे तक मतदान किया जायेगा। अधिवक्ता संघ के कुल 185 राज्य अधिवक्ता परिषद में भाग लेंगे यह अधिवक्ता राज्य परिषद के लिए खड़े हुए 145 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे प्रत्येक अधिवक्ता अधिकतम 25 प्रत्याशियों को अपना मतदान कर सकता है। अधिवक्ता परिषद चुनाव को लेकर बीते 1 सप्ताह से न्यायालय परिसर में गम आगमी जारी थी अपने-अपने पैनल को मतदान हो सके इसके लिए खेमे बाजी भी जारी रही। ,मुलताई राज्य अधिवक्ता परिषद् चुनाव के पीठासीन अधिकारी माननीय न्यायाधीश एडीजे महार सहाब है ,जो अधिवक्ता संघ में चुनाव सम्पन करा रहे हैं ,म.प्र. अधिवक्ता परिषद् की सूची के अनुसार मुलताई के 185 अधिवक्ता इसमें भाग लेंगे , उल्लेखनीय है कि इसके पहले 2 दिसम्बर को चुनाव होने थे लेकिन उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी थी उसके बाद 17.01.2020 तारीख को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है ।। 145 में से अधिवक्ता संघ में 100 से भी ज्यादा प्रत्याशीओ ने आकर अपना प्रचार किया।