नगर में मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में जैन धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का मामला

नगर में मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में जैन धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का मामला सामने आया।मिली जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह जैन समुदाय के लोगो को यह पोस्ट के बारे में जानकारी लगी।जिससे कि इस समुदाय के लोगो की आस्था पर आघात हुआ और जैन समुदाय में आक्रोश होने लगा जैसे जैसे लोगो को भी यह पता चला कि हमारे धर्म को लेकर कुछ ग्रुप में पोस्ट डाली गई है। जो कि यह पोस्ट किसी सीमा अतुलकर द्वारा डाली गई थी।वही नगर में जैन समाज के एक व्यक्ति की मौत होने पर सभी लोग वहा मिले। जिसके बाद सभी ने रात्रि 8 बजे के लगभग आमला थाना पहुचे। इस विषय मे आवेदन देकर उक्त महिला के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी को आवेदन दिया।जिसके बाद पूछताछ के लिए ग्रुप एडमिन से सम्पर्क किया गया और उनके बयान भी लिए गए।जिसके बाद रात्रि में ही सीमा अतुलकर पर धारा 295 A के तहत मामला पंजीबद्ध किया और जिसकी आगे जांच शुरू कर दी गई है।