घरेलू बिजली फिटिंग पर 6 सप्ताह का होगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडऩे की पहल, 5 जनवरी तक होंगे आवेदन
बैतूल। जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा विशेष पहल की जा रही है। शिक्षित एवं बेरोजगारों के लिए उद्यमिता विकास केंद्र घरेलू बिजली फिटिंग पर 6 सप्ताह का नि:शुल्क प्रशिक्षण आयोजन करने जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक सिद्धार्थ झरबड़े ने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले युवाओं को कम से कम आठवी तथा आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होना अनिवार्य होगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2020 निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए जो हितग्राही भाग लेना चाहते है वह कार्यक्रम समन्वयक से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 स्थान है। जिसमें 40 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित है। शेष 60 प्रतिशत में अजजा, अजा, पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के लिए है। प्रशिक्षण में आवेदन के लिए मोबा 06260475353 तथा 7000433778 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सेडमैप एवं इंडो जर्मन टूल रूम इदौर के संयुक्त तत्वाधान में बैतूल जिले में शिक्षित बेरोजगारों के लिए घरेलू बिजली फिटिंग के लिए निशुल्क प्रक्षिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 5 सप्ताह घरेलू बिजली फिटिंग का व्यवहारिक प्रशिक्षण एवं एक सप्ताह उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जायेगा।
<no घरेलू बिजली फिटिंग पर 6 सप्ताह का होगा नि:शुल्क प्रशिक्षण