<no title>

उड़नदस्ते ने नान्दा में की कार्यवाही,वन अमले की मिलीभगत से चल रहा था कारोबार,नाकेदार को सौंपी जब्ती की लकड़ी,उठ रहे कई सवाल


बैतूल ।पश्चिम वन मण्डल की चिचोली रेन्ज में कल शाम सीसीएफ के उड़न दस्ते ने एक घर मे चल रहे फर्नीचर मार्ट पर बड़ी कार्यवाही की है । फर्नीचर मार्ट वन अमले की मिली भगत से संचालित हो रहा था ।इधर उड़नदस्ते की पूरी कार्यवाही पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिचोली रेन्ज की नान्दा सर्किल में अवैध फर्नीचर मार्ट चलने की सूचना मुखबिर ने सीसीएफ एके सिंह को दी थी जिसके बाद सीसीएफ ने उड़नदस्ता भेजकर पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया है ।नान्दा के बस्तीराम यादव/मुल्लू यादव के घर पर छापामार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध सागौन चिरान और आधा बना हुआ फर्नीचर जब्त किया है। उड़नदस्ते ने जब्ती की कार्यवाही में जब्त अवैध सागौन चिरान और फर्नीचर नान्दा के नाकेदार कैलाश मिश्रा के सुपुर्द कर दिया जिससे कई सवाल खड़े ही रहे है ।


आदतन कारोबारी है बस्तीराम
नान्दा सर्किल में अवैध सागौन का कारोबारी बस्तीराम आदतन अवैध लकड़ी का कारोबारी है इसके पहले भी वन विभाग इस पर कार्यवाही कर चुका है लेकिन उड़नदस्ता प्रभारी ने आरोपी को छोड़ दिया ।आदतन आरोपी होने के बाद भी उसे न्यायालय पेश करने की जहमत नही उठाई ।


वन अमले समेत वनसुरक्षा समिति अध्यक्ष भी है शामिल


नान्दा में अवैध फर्नीचर मार्ट चलाने वाला अकेला बस्तीराम नही है उसका इस पूरे काम मे स्थानीय वन अमला और वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष साथ देते है। सूत्र बताते है कि बस्ती राम के घर के पास से लगा हुआ नान्दा का जंगल और गदाखार के जंगल से आसानी से अवैध सागौन की आवाजाही है जिसकी बदौलत बस्तीराम का काम फलफूल रहा है ।


उड़नदस्ता की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल


सीसीएफ के उड़ान दस्ते से भी आम नागरिकों का भरोसा उठ रहा ।ग्रामीण इलाकों से वन विभाग को जानकारी तो मिल रही है लेकिन कार्यवाही में कोताही बरतने से लोगो का भरोसा उठने लगा है ।सीसीएफ के उड़ान दस्ते ने बस्तीराम के घर दबिश तो दी लेकिन उसके घर से फर्नीचर बनाने के कोई ओजार और नाही कोई उपकरण पकड़े जबकि बड़ी मात्रा में आधा बना हुआ फर्नीचर जब्त किया बताया जारहा है ।


उड़ानदस्ते ने की इतिश्री


जिस ज़िम्मेदारी के साथ सीसीएफ एके सिंह ने उड़नदस्ते को नान्दा में कार्यवाही के लिए भेजा था उड़नदस्ता प्रभारी ने पूरी जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य नही निभाया ओर खाना पूर्ति के लौट आये ।उड़नदस्ता प्रभारी श्री खरे ने मौके पर जब्त लकड़ी का नाप जोख नही किया मौका पंचनामा बनाकर आरोपी से सिग्नेचर ले कर बैतूल चले आये ।
श्री खरे से पूछने पर उनके पास जब्त लकड़ी का कोई नाप जोख उपलब्ध नही था ।


इनका कहना है


उड़नदस्ते ने कार्यवाही की है मुझे 53 नग चिरान छोटे नग की जानकारी प्राप्त हुई है फिलहाल मै छुट्टी पर हूँ।


प्रकाश यादव
डिप्टी रेंजर नान्दा सर्किल


उड़नदस्ते ने कार्यवाही तो की है लेकिन अभी तक मेरे पास कोई प्रतिवेदन नही आया है। प्रतिवेदन प्राप्ति के बाद ही डिटेल बता सकूंगा।


 राघवेंद्र मिश्रा 
एसडीओ वन चिचोली