पचास सालों तक नहीं भूलेंगे इस कार्यकाल के कामः खंडेलवाल
नपा अध्यक्ष अलकेश आर्य ने 5 सालों में जो काम किए हैं, उन्हें लोग 50 सालों तक याद रखेंगे। स्वच्छता की अलख जगाकर उन्होंने बैतूल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। पिछले 50 सालों में पानी के लिए कोई योजना नहीं बनी, लेकिन उनके कार्यकाल में ताप्ती से पानी लाकर समस्या का स्थाई समाधान किया गया। अब 50 सालों तक शहर के लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। गंज में मल्टी कॉम्पलेक्स निर्माण से छोटे-छोटे दुकानदारों को मालिकाना हक मिलेगा। इससे बैतूल प्रदेश में मिसाल कायम करेगा।
यह बात प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष और पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य के 5 साल का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित '5 साल बेमिसाल, स्वर्णिम स्वच्छ विकास यात्रा' कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में सांसद डीडी उईके, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावलकर, उपाध्यक्ष नरेश फाटे, नगर पालिका उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रवीण गुगनानी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, जितेन्द्र वर्मा, बैतूल बाजार नगर परिषद अध्यक्ष सुधाकर पंवार, बैतूल नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतीत पंवार, भारत भारती आवासीय विद्यालय के सचिव मोहन नागर, सीसीबी के पूर्व अध्यक्ष विनय भावसार, चिचोली नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय, वरिष्ठ भाजपा नेता राजा ठाकुर, अरूण किलेदार समेत जिले भर से भाजपा के नेता, नगर पालिका के पदाधिकारी मौजूद थे।
अध्यक्ष का पद संभालने के बाद शहर को स्वच्छ बनाना पहली प्राथमिकता थी। इसी को पूरा करने लगातार 260 सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें सभी का सहयोग मिला। हाल ही में घोषित रैंकिंग में बैतूल को पहला स्थान मिला है। यह बेहद सुखद है। बैतूलवासियों को ताप्ती का पानी उपलब्ध कराने का काम भी हुआ।
इसके अलावा भी कई काम सभी के सहयोग से हुए। स्वच्छता सर्वेक्षण और अमृत योजना में राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर पुरस्कार मिले। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में अतिथियों ने श्री आर्य के कार्यकाल की स्वर्णिम स्वच्छ विकास यात्रा नामक किताब का विमोचन भी किया। शहर में स्वच्छता की अलख जगाने वाले 5 प्रहरियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन तपन मालवीय ने किया।