पलक पेसवानी बनी सीए,बैतूल का नाम देश में किया रौशन

पलक पेसवानी बनी सीए,बैतूल का नाम देश में किया रौशन


बैतूल की आवाज
बैतूल। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारणी के वरिष्ठ लेखा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत बैतूल निवासी विनोद कुमार पेसवानी की पुत्री पलक पेसवानी ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। द इंस्टीट्यूट ऑफ चाटर्ड एकाउंटेंटस ऑफ इंडिया द्वारा नवंबर 2019 में आयोजित की गई अंतिम ग्रुप की परीक्षा के नतीजे गुरूवार को घोषित किए गए। परीक्षा में पलक पिता विनोद पेसवानी उत्कृष्ट अंक लेकर उत्तीर्ण हुई है। कलेक्ट्रेट में पदस्थ रहे स्व.जीएस पेसवानी की पौत्री, सृष्टि कम्प्यूटर संस्थान के संचालक जीतेन्द्र पेसवानी की भतीजी पलक पेसवानी की इस कामयाबी पर परिजनों, इष्टमित्रों, शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।