पेंशनरों की बैठक में जटिल एवं सामान्य समस्याओं पर हुई चर्चा
बैतूल। जिला पेंशनर एसोसिएशन शाखा की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार जिलाध्यक्ष रामचरण साहू के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में पेंशनरों की विभिन्न जटिल एवं सामान्य समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के अंत में सांसद डीडी उईके के पिता स्व.सूरतलाल उईके को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से पेंशनर कन्हैयालाल बुआडे, डीआर धोटे, रामचरण साहू, कैलाशचंद्र मालवीय, सीआर पाटिल, माखनलाल जीतपूरे, जीआर मस्की, जीआर मोहकार, तारासिंह राजपूत, शमशेर खान, मुन्नालाल साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।