फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों का स्थाई समाधान किया जाए: शिवसेना
फुटकर व्यापारियों के हित में कार्यवाही करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बैतूल। शिवसेना ने फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले फुटकर व्यापारियों के स्थाई समाधान करने की मांग की है। इस संबंध में शिवसेना जिला प्रमुख सुरेंद्र नागले ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फुटकर व्यापारियों के हित में कार्यवाही करने की मांग की है। उनका कहना है प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर छोटे व्यापारियों पर कार्यवाही करता है। लेकिन उसका स्थाई समाधान नहीं होने के चलते समस्या जैसी की वैसी बनी रहती है। अतिक्रमण आने के चलते सैकड़ों परिवारों के पीछे बेरोजगारी का संकट खड़ा हो जाता है। फुटपाथ पर ऐसे लोग भी व्यवसाय करते हैं जिनकी एक दिन दुकान बंद होने से परिवार के सामने खाने तक का संकट आ जाता है। श्री नागले ने बताया इनकी भी मजबूरी है। इनके लिए आज तक स्थायी जगह का चयन नहीं किया जा सका है। इस मामले में उन्होंने कहा कि फुटकर व्यापारियों के लिए अगर समाधान नही होता है तो वह शिवसेना के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। श्री नागले का कहना है कि हर बार सरकारी कायदे कानूनों के जरिए बेरोजगारों को ही फिर से बेरोजगार बनाया जाता है। दूसरी ओर बड़े पैमाने पर हो रहे अतिक्रमण की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। ऐसे में प्रशासन की दोगली कार्यवाही से गरीब व मध्यम वर्गीय तबका परेशान है।
फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों का स्थाई समाधान किया जाए: शिवसेना फुटकर व्यापारियों के हित में कार्यवाही करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन