प्राथमिक स्कूल में बच्चों से करवाई पुताई,जांच टीम को मिली शराब की बोतलें,विधायक से हुई थी शिकायत


 प्राथमिक स्कूल में बच्चों से करवाई पुताई,जांच टीम को मिली शराब की बोतलें,विधायक से हुई थी शिकायत





घोड़ाडोंगरी बैैैैतूल की आवाज


घोड़ाडोंगरी विकासखंड के दूरस्थ ग्राम खारागोंदी के प्राथमिक स्कूल में बच्चों से पुताई कराने का मामला उजागर हुआ है। नाराज पालको, ग्रामीणों ने मामले की शिकायत विधायक ब्रम्हा भलावी से करके कार्रवाई की मांग की थी।सहायक आयुक्त के निर्देश पर प्राचार्य विवेक तिवारी मामले की जांच करने गुरुवार को खारागोंदी के प्राथमिक स्कूल पहुचे।ग्रामीण सुखलाल यादव,रामप्रसाद उईके,करन यादव ने बताया कि जांच करने पहुची टीम जब प्रधानपाठक के ऑफिस में पहुची तो वहाँ जांच टीम को शराब की बोतलें भी मिली।जिसको जप्ती कर जांच दल अपने साथ ले गया। वही छात्र छात्राओं में प्रभात परते,अभिषेक उइके, अंकित यादव,आकाश धुर्वे, अभिषेक उइके,हेमन्त उईके,रिंकी परते  ने बताया कि स्कूल में शिक्षक कभी कभी ही आते है। पढ़ाई भी नही कराते। एक दो घंटे आकर वापस चले जाते है।
जांच अधिकारी विवेक तिवारी का कहना है कि सहायक आयुक्त के निर्देश पर जांच की गई। हमने जांच कर रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारी को सौप दी है।