राज्य स्तरीय कराते में बैतूल ने जीते 4 गोल्ड, 16 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल

राज्य स्तरीय कराते में बैतूल ने जीते 4 गोल्ड, 16 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल


जिले के 50 खिलाड़ियों ने धार में आयोजित राज्य स्तरीय कराते टूर्नामेंट में 4 गोल्ड, 16 सिल्वर तथा 13 ब्रांज मैडल जीते। धार...


जिले के 50 खिलाड़ियों ने धार में आयोजित राज्य स्तरीय कराते टूर्नामेंट में 4 गोल्ड, 16 सिल्वर तथा 13 ब्रांज मैडल जीते। धार में यह टूर्नामेंट 2 से 6 जनवरी तक आयोजित किया था। इस दौरान जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करके उपलब्धि हासिल की। ये खिलाड़ी खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र में प्रैक्टिस करते हैं। 
कराते कोच महेंद्र सोनकर ने बताया धार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से 33 कराते खिलाड़ी शामिल हुए थे। प्रतियोगिता 2 से 6 जनवरी को धार में आयोजित हुई। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित जिले के 33 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 
इन ने हासिल किए गाेल्ड मेडल: धड़कन शाह ने 11 से 12 आयु वर्ग में 30 किलोग्राम वर्ग, अंशिका बारस्कर ने 11 से 13 आयु वर्ग में 35 किलोग्राम वर्ग, शुभम चटर्जी 12 से 13 आयु वर्ग में 40 किलोग्राम वर्ग तथा अनन्या अवस्थी ने 14 से 15 आयु वर्ग में 50 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड हासिल किया। 
इन्हें मिला सिल्वर : प्रतियोगिता में आरती मालवी 50 किलोग्राम वर्ग, अंकित मोखड़े, शुभम नागले, निशा कुमाने 45 किलोग्राम वर्ग, वंशिका श्रीवास, नितिन पंडकार, अलकेश चौहान, तानू मालवीया, सागर खातरकर, वंदिता श्रीवास, भूपेंद्र धोटे ने सिल्वर तथा अंकित मोखेड़, वंशिका श्रीवास तथा सागर खातरकर ने ओपन चैलेंज में सिल्वर मेडल हासिल किए। 
इन्हें मिला ब्रांज मेडल : प्रतियोगिता में तुषार गंगारे, खुशी झरबड़े, तुषार श्रीवास, अनुष्का पाटिल, श्रवणी वामनकर, खुशगना सातनकर, जय कुमार थेपे, अक्षत धुर्वे, यशवंती पटने, ललित शाह सहित अन्य खिलाड़ियों को ब्रांज मेडल मिला। 
बैतूल। धार में हुई राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में बैतूल के खिलाड़ी।