राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 07 बच्चे उपचार हेतु भोपाल रवाना
बैतूल, 03 जनवरी 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि 03 जनवरी शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हृदय रोग से पीडि़त एवं कर्ण प्रत्यारोपण हेतु सात बच्चों को उपचार हेतु भोपाल रवाना किया गया।
उपचार हेतु भेजे गये बच्चों में कु. तनु पिता श्री आनन्दराव देशमुख निवासी ग्राम बारव्ही सेहरा, कु. कविता पिता श्री भोपा निवासी ग्राम झल्लार भैंसदेही, कु. नेहा पिता श्री प्रकाश निवासी ग्राम जूनापानी भैंसदेही, अथर्व पिता श्री संजय निवासी ग्राम खटगढ़ रैयत भैंसदेही को सिद्धांता अस्पताल भोपाल में ह्रदय रोग की शल्य चिकित्सा हेतु भेजा गया। गीत जायसवाल पिता श्री रितेश जायसवाल निवासी कालापाठा बैतूल, कु. गरिमा कहार पिता श्री कैलाश कहार निवासी शाहपुर, कु. लावण्या नागले पिता श्री संदीप नागले निवासी अर्जुन नगर बैतूल को कर्ण प्रत्यारोपण की शल्य चिकित्सा हेतु हजेला हास्पिटल एवं वर्धमान हास्पिटल भोपाल भेजा गया।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 07 बच्चे उपचार हेतु भोपाल रवाना