रोजगार की समस्या लेकर पूर्व विधायक के पास पहुंचे गुमठीधारी
बैतूल। अतिक्रमण की कार्रवाई से प्रभावित गुमठी धारियों ने बुधवार पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के निवास पहुंचकर उन्हें रोजगार की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान व्यापारियों के 5 प्रतिनिधि एवं अधिवक्ता कपिल वर्मा गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य ने पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल को व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया। इसके बाद श्री खंडेलवाल व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम कार्यालय में नपा सीएमओ प्रियंका सिंह, एसडीएम पांडेय व तहसीलदार श्री जैन उपस्थित थे। श्री खंडेलवाल ने उन्हें सलाह दी कि राय साहब के बगीचे वाली जगह पर कोठीबाजार क्षेत्र की पार्किंग बनाई जाए। वहीं गुजरी व्यापारियों को जब तक कोई जगह सुनिशित ना हो जाए पूर्ववत ही दुकान लगाने दी जाए ताकि व्यापारियों का परिवार का भरण पोषण चलता रहे। अधिकारियों से उन्होंने कहा कि गरीबो को रोजगार नहीं मिल रहा और शासन उन्हें बेरोजगार कर रहा है। अधिकारियों से उन्होंने जनहित में कार्यवाही करने का आग्रह किया। इस मामले में गुमठी धारियों का कहना है कि पुनर्वास का इंतजाम किए बिना प्रशासन ने शहर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर गुमटी, ठेले पर छोटा-मोटा व्यवसाय कर गुजर बसर करने वालों को हटाया है। रोजगार के लिए उपयुक्त स्थान नहीं मिला है, जिससे उन्हें परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है।