सागौन की अवैध कटाई के मामले में बीटगार्ड सस्पेंड, डिप्टी रेंजर को नोटिस

सागौन की अवैध कटाई के मामले में बीटगार्ड सस्पेंड, डिप्टी रेंजर को नोटिस


बैतूल की आवाज. 25 जनवरी2020


बैतूल। जिले के पश्चिम वन मंडल के अंतर्गत आने वाली चिचोली रेंज के पश्चिम कनारी बीट में हुई सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में बीट गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि डिप्टी रेंजर को शोकॉज नोटिस थमाया गया है। इस रेंज से अवैध रूप से सागौन के पेड़ों की कटाई कर उसे ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था। वन विभाग की एसटीएफ ने होशंगाबाद जिले के सहेली गांव के पास ट्रक को सागौन समेत जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार किया है। चालक ने जब पूछताछ में सागौन चिचोली रेंज के पश्चिम पातरी गांव से काटे जाने की जानकारी दी तब वन विभाग का अमला सक्रिय हुआ। डीएफओ ने टीम बनाकर जब जांच कराई तो बीट के भीतर 47 ठूंठ पाए गए हैं। बड़े पैमाने पर कटाई होने के मामले में डीएफओ ने बीटगार्ड मुकेश वरवड़े को सस्पेंड कर दिया जबकि डिप्टी रेंजर कुंवरलाल मालेवार


को शोकाज नोटिस जारी किया है। बताया गया है कि 18 जनवरी को जब रेंज में कटाई हुई तब रेंजर अवकाश पर थे इस कारण उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। वन विभाग पूरे मामले की पड़ताल कर रहा है।