सागौन से लदी पिकअप छोड़ भागे चोर,वन विभाग ने की राजसात की कार्यवाही

सागौन से लदी पिकअप छोड़ भागे चोर,वन विभाग ने की राजसात की कार्यवाही


आर डी पाटिल ꫰बैतूल꫰
बैतूल। बैतूल रेन्ज की पाढर सर्किल में आज तड़के पुलिस को देखकर सागौन से लदी एक पिकअप वाहन को चोर छोड़ कर भागने में सफल हो गए। पाढर चौकी पुलिस ने वाहन को चौकी में लाकर आगे की कार्यवाही के वन विभाग के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाढर चौकी पुलिस कर्मी रात्रि गश्त कर लौट रहे थे तभी उनकी नज़र बजवाड़ा जोड़ पर एक  संदिगध पिकअप वाहन खड़ा देखा।पिकअप में मौजूद ड्राइवर और अन्य लोग अंधेरे का फायद उठाते हुए भाग खड़े हुए। पुलिस के मुताबिक सागौन से लदा पिकअप वाहन पंचर हो गया था। आरोपी सुबह होने का इंतज़ार कर रहे थे तभी पुलिस पहुंचने से गाड़ी छोड़ कर भाग गए बाद में पुलिया ने पिकअप वाहन को चौकी में खड़ा कर वन विभाग को सूचित कर दिया था।
चौकी पंहुंचे पाढर सर्किल के डिप्टी रेंजर श्री गौर ने बताया कि पुलिस से मिली सूचना के बाद वाहन क्रमांक MH/E/1663 पिकप में सागौन के 7नग लठ्ठे लदे हुए पाए गए थे। जिसका वन अधिनियम के तहत पीओआर जारी कर वाहन राजसात की कार्यवाही की जा रही है फिलहाल पिकअप को बैतूल रेन्ज आफिस भेजा जा रहा है।