संविधान उद्देशिका भेंट कर भीमसेना ने मनाया शौर्य दिवस*

*बैतूल की आवाज


संविधान उद्देशिका भेंट कर भीमसेना ने मनाया शौर्य दिवस*


बैतूल। भीमसेना ने प्रशासनिक अधिकारियों को 26 जनवरी 1956 को निर्मित संविधान उद्देशिका भेंट कर शौर्य दिवस मनाया। *भीमसेना जिलाध्यक्ष तक्षीत सोनारे ने बताया कि 1 जनवरी 1818 को भीमा कोरेगांव में महार रेजीमेंट ने जीत हासिल की थी, जिसके संस्थापक डॉ.बीआर अंबेडकर थे। तब से कई सामाजिक संगठनों द्वारा इसे र्शार्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। भीमेसना ने पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के., अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरआर पाण्डेय, डीएसपी (अजाक)मोतीलाल कुशवाह, जिला चिकित्सालय में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.रूपेश पद्माकर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को संविधान उद्देशिका 1956 की फोटो फे्रम भेंट कर शौर्य दिवस की बधाई दी। मुकेश गायकवाड़ ने कहा कि देश में बिगड़ते हालात में कहीं न कहीं वास्तविक संविधान की उद्देशिका पर सभी भारतीयों का ध्यान होना चाहिए। इस अवससर पर भीमसेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर, पुंकेश भटकरे, मुकेश गायकवाड़, अलीम खान, नाजिद खान, इंद्रकुमार शेषकर, रवि सिंगारे, अमरदीप भालेकर सहित अन्य भीमसैनिक उपस्थित थे*।