सतपुड़ा आईटीआई के छात्रों ने एक बार फिर लहराय परचम
प्रथम वर्ष के छात्रों का 81 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
बैतूल की आवाज
बैतूल। सतपुड़ा आईटीआई के प्रथम वर्ष के छात्रों ने एक बार फिर कर दिखाया कि वो सबसे बेस्ट है और बेस्ट रहेंगे। संस्था संचालक ने बताया कि प्राईवेट आईटीआई में सबसे अच्छा परीक्षा परिणाम सतपुड़ा आईटीआई का रहा है। सतपुड़ा औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र भारत-भारती प्रथम वर्ष के प्रशिक्षनार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम 81 प्रतिशत रहा। सतपुड़ा आईटीआई के संस्था प्रबंधक निरंजन मोरे ने बताया कि ट्रेड इलेक्ट्रीशियन के प्रशिक्षनार्थी यश भीमराव उघड़े ने 81.71 प्रतिशत अंक अर्जित कर संस्था में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं करण बबलू अहाके ने 80.71 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान वहीं योगेश पांडूरंग चढ़ोकार ने 80.28 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। ट्रेड फिटर में दिपेश कुमार पिता जगन्नाथ पाटिल ने 78 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, पूजा पिता राजकुमार सूर्यवंशी ने 76.85 प्रतिशत द्वितीय स्थान, अजय पिता कीर्तिराम दौड़के ने 75.57 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। ट्रेड मैकेनिक डीजल में सागर पिता मंगल ने 79.71 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान, प्रदीप कुमार पिता हराधन सर्कार ने 78.42 प्रतिशत द्वितीय स्थान और अमन पिता अनिल वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की कामियाबी पर संस्था प्रबंधक श्री मोरे व प्रशिक्षण अधिकारियों ने बधाई दी। संस्था प्रबंधक ने शिक्षणार्थियों से कहा कि वर्तमान में अच्छा करे जिससे आपका भविष्य खुद ब खुद सुधर जाए। वहीं उन्होंने मोबाइल एवं सोशल मीडिया के सुदपयोग से दूर रहने की बात की।
सतपुड़ा आईटीआई के छात्रों ने एक बार फिर लहराय परचम प्रथम वर्ष के छात्रों का 81 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम