उड़नदस्ते ने एक कि जब्ती कर बाकी को छोड़ा,कार्यवाही पर उठ रहे सवाल,ग्रामीणों ने की बीट जांच की मांग

उड़नदस्ते ने एक कि जब्ती कर बाकी को छोड़ा,कार्यवाही पर उठ रहे सवाल,ग्रामीणों ने की बीट जांच की मांग


बैतूल। गुरुवार को पश्चिम वन मण्डल की तावड़ी रेंज में सीसीएफ के उड़नदस्ते की कार्यवाही पर सवाल खड़े हो रहे है।ग्रामीण ने पूरी कार्यवाही को नाकेदार की मिली भगत से अवैध कटाई और उसे उड़नदस्ते द्वारा छुपाए जाने के गम्भीर आरोप लगाते हुए बीट जांच की मांग की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तावड़ी रेंज के पातरी गांव में गुरुवार को सीसीएफ के उड़नदस्ते ने रामपाल यादव के घर दबिश दे कर 19 नग अवैध सागौन की चर्पट जब्त की थी। रामपाल के अनुसार उक्त जब्ती की कार्यवाही को द्वेष पूर्ण बताते हुए कहा कि मेरे अलावा गांव में और भी लोगो के प्रधान मंत्री आवास बन रहे है और सभी ने नाकेदार से बात करके जंगल से सागौन लाकर मकान के चौखट बनाने का काम कर रहे है। मेरे द्वारा दल को बार बार बोला गया कि मैं आपके साथ चलकर सभी घरों में रखी लकड़ी दिखाता हूँ उसे भी जब्त करो लेकिन उड़नदस्ते ने महज खाना पूर्ति कर और नाकेदार से सैटिंग कर वापस चले गए।
मैं ज़िले के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग करता हूँ कि पातरी बीट की सम्पूर्ण जांच करने विशेष दल को भेजे ताकि नाकेदार द्वारा ग्रामीणों को दी गई खुली छूट का खुलासा हो और उड़नदस्ते द्वारा नाकेदार से की गई सैटिंग का भी खुलासा हो सके।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम वन मण्डल में माफिया सक्रिय है इसका खुलासा हो चुका है बावजूद इसके सीसीएफ का उड़नदस्ता भी जांच में अपने कर्मचारियों को ही बचाते नज़र आ रहा है।