विधवा, तलाकशुदा युवतियों एवं युवकों का पारिवारिक मिलन समारोह करेगा साहू समाज
बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वाधान में बैतूल जिले में पहली बार साहू समाज के विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष विजय साहू ने बताया कि समारोह आगामी 22 मार्च को डॉन बॉस्को क्लब सदर में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस बार इस सम्मेलन में सामाजिक विवाह योग्य युवक-युवतियों के अलावा विकलांग विधवा एवं तलाकशुदा लोग परिवार के साथ ही प्रवेश पा सकेंगे। संगठन के प्रहलाद साहू ने जिले के सभी विवाह योग्य युवक-युवतियों, विधवा, तलाकशुदा से परिवार सहित आने का आग्रह किया है।