विशिष्ट विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी

विशिष्ट विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी
बैतूल, 13 जनवरी 2020
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा संचालित 123 विशिष्ट संस्थाओं में कन्या शिक्षा परिसर, आदर्श आवासीय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश प्रक्रिया की कार्यवाही प्रचलन में है। 
श्रीमती जैन ने बताया कि इस वर्ष 2019-20 में कक्षा 5वीं एवं 8वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विशिष्ट विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 09 जनवरी 2020 एवं अंतिम तिथि 29 जनवरी 2020 (संभावित) निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि एमपीटीएएएस पोर्टल के माध्यम से किसी भी सीएससी सेंटर के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं