51 दिव्यागों को उपकरणों का किया वितरण  सतपुड़ा एकीकृत ग्रामीण विकास संस्था सिरडी ने की पहल

51 दिव्यागों को उपकरणों का किया वितरण 
सतपुड़ा एकीकृत ग्रामीण विकास संस्था सिरडी ने की पहल
ग्रामीण विकास संस्था
बैतूल की आवाज । सतपुड़ा एकीकृत ग्रामीण विकास संस्था सिरडी के सहयोग से जिले के गुदगांव में यूनाइटेड इंण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी और फ्रिडम ट्रस्ट, चैन्नई ने 51 दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, शूज, लैग्ज, हैंड सिटॉग, चैयर उपकरणों का वितरण किया।  उल्लेखनीय है कि संस्था पिछले 40 वर्षों अलग-अलग प्रोजेक्टों में काम कर रही है। आरोग्य शिक्षण, खेती, फ्युचर लीडर, ग्राम पंचायत सदस्य सरपंच ट्रेनिंग, साथिन महिला संगठन, साथिन फेडरेशन सहित अन्य सामाजिक कार्य संस्था कर रही है। उपकरण वितरण में अजय कुमार, डॉ.उपमा दीवान कार्यकारी अध्यक्ष  सिरडी प्रोजेक्ट मैनेजर स्टीफन, रॉयमोन, मनी, राजी फ्रिडम ट्रस्ट, चैन्नई एवं संस्थान के कार्यकर्ता आरआर छीपा, कचनारे, द्वारका गायकवाड़, आशा धुर्वे, पूनम लवाहे, कविता खातरकर, गायत्री नागले, किरण सेमलकर, सुषमा बैस, अरूणा चान्दूकर, ज्योति भोरे के सहयोग से कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न किया गया।