बालिका को भीमसेना महिला विंग ने दी श्रद्धांजलि !
बैतूल की आवाज ꫰आर डी पाटिल ꫰
बैतूल : बैतूल में दिल दहला देने वाले सामुहिक दुष्कर्म काण्ड की प्रताड़ना से आहत बालिका के द्वारा आत्महत्या को लेकर एक बार फिर यूथ सड़कों पर उतरे। इस काण्ड को लेकर जिले भर में श्रद्धांजलि सभाएं , कैंडल मार्च और ज्ञापन दीए गए बैतूल में भी बालिका को भीमसेना कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला विंग से शिखा झोड़ संभागीय अध्यक्षा करुणा मासतकर जिला अध्यक्ष महिला विंग अर्चना चौकीकर जिला छात्रविंग सचिव रक्षा आठनेरे संगठन मंत्री ज्योति मासतकर निकीता शिवहरे आरती चौरसिया भावना वाईकर साक्षी चौकीकर दिपीका कापसे ज्योति उबनारे रोशनी शेषकर ने श्रद्धांजलि दी। नेहरु पार्क के मुख्यद्वार पर बाबा साहब अम्बेडकर कि प्रतिमा के सामने ने बैतूल कि बेटी को श्रद्धांजलि देकर कैंडल मार्च किया
वहीं भीमसेना कि महीला विंग ने कहा कि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कारगर कदम उठाने चाहिए। वहीं दुष्कर्म मामलों में लिप्त आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।