भीमपुर में ब्लाक युवा संसद आयोजित

भीमपुर में ब्लाक युवा संसद आयोजित


बैतूल, की आवाज ꫰


बैतूल नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विकासखण्ड भीमपुर के शासकीय महाविद्यालय में ब्लाक युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार श्री भगवानदास तमखानिया, बीईओ श्री एमडी डहरवाल, प्रभारी प्राचार्य मॉडल स्कूल श्री टीआर यादव, महाविद्यालय प्रभारी श्री शंकर सातनकर सहित युवा मंडल के सदस्यगण एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
युवा संसद कार्यक्रम में युवा मंडल के सदस्यों को प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, शिक्षा मंत्री, कानून मंत्री पद व विपक्ष का गठन किया गया। संसद की कार्रवाई के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बारी-बारी से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन संरक्षण, स्वच्छता, कैशलेस, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, जल संरक्षण आदि विषयों पर विधेयक पारित किया गया। जिसमें पक्ष-विपक्ष दोनों ने अपने विचार रखे। इस दौरान बताया गया कि युवा संसद का आयोजन प्रत्येक ब्लाक में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राजनीति की जानकारी देना एवं सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है। युवा संसद में नेहरू युवा केन्द्र से श्री धनंजय सिंह ठाकुर, श्री अमरदीप भालेकर, श्री राकेश मन्यासे, श्री कमल इवने, सुश्री रूपा राठौर, सुश्री मीना अंगारे आदि मौजूद रहे।